Wednesday, May 31, 2023

Bulbul proves that the pursuit of knowledge is limitless, irrespective of age! (Back to studies after 18 years)


"I am Bulbul Kumari, Batch-7 Edu-leader. I wanted to share my journey of education and empowerment. I got married in 2003, the same year I completed my 12th grade. My marriage took place in a family and society where education was lacking. No one in my family understood the importance of education when I expressed my desire to study. As a result, my studies were interrupted, and the family situation was not favorable. So, I suppressed my aspirations and became involved in household responsibilities, cutting off my connection with education. The desire to learn within me faded, but I still had a passion for teaching, so I started teaching the children around me.

In 2006, I got an opportunity to teach in a private school where I worked for a year. During that year, my mother passed away, which caused me immense sorrow. I left everything behind and isolated myself at home, disconnecting from the outside world.

In 2011, I had the chance to study in a residential school located in the mountains (Santhal region). However, the school only operated for 11 months before closing down. I found myself in the same situation as before, with no significant changes. Then one day, I received a call from a teacher at the school where I initially started teaching, suggesting that if I wasn't engaged in anything else, I should come and teach at their school. In 2017, I resumed teaching and continued for three years.


A significant change occurred in my life when everything seemed to come to a standstill. In 2020, Sanjay Bhaiya and Dharamveer Sir visited my house, and I joined i-Saksham. That was the most transformative moment of my life! After a few months, I noticed a change within myself. Teaching the children has always brought me happiness and contentment, something I had been doing for many years. However, I realized that my teaching methods were not correct. As I received intensive training during my fellowship, my self-confidence started to grow.

One day, during a session, I learned about IGNOU (Indira Gandhi National Open University), and a voice from within me said that I could start studying again. But I was afraid. It had been 18  long years since I left my studies, and I didn't know how I would resume my education. However, my husband encouraged me to study and pursue my certification. Along with him, my sister-in-law (elder to my husband) became my friend and provided great support. I would also like to express my gratitude to i-Saksham for becoming a platform that allowed me to restart my studies after almost 18 years. Currently, I am doing my graduation and I am enrolled in the second year of my Bachelor's degree."

- Bulbul Kumari, Gaya Bihar


i-Saksham Edu-leader Fellowship for the community change leaders like Bulbul Kumari is active in five districts of Bihar. The fellows undergo two years of transformative journey that builds their skills in three tracks - Personal, Educational, and Community Leadership. The program's three-pronged approach is well-rounded and comprehensive. Firstly, it focuses on enhancing the personal leadership capabilities of the selected fellows, which will not only empower them individually but also enable them to inspire others and lead effectively. This emphasis on personal growth and development is crucial for building strong leaders. Bulbul Kumari is an edu-leader from the 7th Cohort and they are going to graduate soon from the fellowship. Bulbul and other change leaders from the 7th and 8th cohort are fully equipped to create change in their communities and beyond. 

Monday, May 29, 2023

एडूलीडर बुलबुल के जीवन में 18 वर्ष बाद लौटी शिक्षा, i-Saksham के प्रशिक्षणों से दृढ़ हुआ आत्मविश्वास

i-Saksham के बैच-7 की एडूलीडर बुलबुल कुमारी ने i-Saksham के साथ अपना अनुभव साझा किया है, जिसमें उन्होंने अपनी यात्रा का वर्णन किया है कि किस तरह से उन्होंने संघर्ष किया और एक बार उम्मीद टूटने के बाद i-Saksham के सहयोग से कैसे उन्होंने अपने आत्मविश्वास को पहचाना और अपने पैरों पर उठ खड़ी हुईं। 

बुलबुल ने i-Saksham को बताया कि उनकी  शादी साल 2003 में ही हो गई थी और उस साल वे 12वीं कक्षा में थीं। उनकी शादी एक ऐसे परिवार में हुई, जहां शिक्षा को लेकर लोगों का रवैया उदासीनता से भरा था। साथ ही गांव-समाज के लोगों में भी शिक्षा का बहुत आभाव था। 

उनके परिवार में कोई भी शिक्षित व्यक्ति नहीं था, जिनसे वे अपने मन की व्यथा बोल पाती और समझा पातीं कि उन्हें पढ़ने की इच्छा है। यही कारण रहा कि उनकी पढ़ाई रुक गई। साथ ही पारिवारिक स्थिति भी उतनी अच्छी नहीं थी इसलिए उन्होंने भी अपने अरमानों को दबा दिया और चेहरे पर मुस्कान बिखेर कर रहने लगी। 

आसपास के बच्चों को पढ़ाया

इसके बाद घर की जिम्मेदारी बढ़ी और वे घर-गृहस्थी में इस कदर उलझी कि उन्हें पढ़ाई या पढ़ने के बारे में ख्याल ही नहीं आया। उनके अन्दर पढ़ने की ललक खत्म होते चली गई लेकिन पढ़ाने का एक शौक था इसलिए उन्होंने कुछ सालों बाद आसपास के बच्चों को पढ़ाना शुरू किया।

i-Saksham से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि साल 2006 में उन्हें एक निजी विद्यालय में पढ़ने का मौका मिला, जिसमें वे केवल एक साल पढ़ सकीं क्योंकि उसी साल उनकी मां का देहांत हो गया, जिस कारण उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ी।

एक लंबे अंतराल के बाद साल 2011 में उन्हें एक आवासीय विद्यालय में पढ़ने का मौका मिला, जो पहाड़ के किनारे पर स्थित था, जिसे आम बोलचाल की भाषा में संथाली इलाका भी कहा जाता है। यह विद्यालय भी केवल 11 महीने ही चला फिर बंद हो गया। राह में आने वाली इन रुकावटों ने कहीं ना कहीं उनके पढ़ने की ललक को तोड़ने का काम किया और उन्हें लगने लगा कि अब वे नहीं पढ़ पाएंगी।

i-Saksham टीम से मुलाकात

एक दिन उन्हें उस स्कूल के शिक्षक का कॉल आया, जिसमें वे शुरुआती दिनों में पढ़ाया करती थी। शिक्षक ने कॉल करके कहा, अगर अभी आप कुछ नहीं कर रहे हैं, तो मेरे विद्यालय में आकर पढ़ाइए। इसके बाद मैंने साल 2017 से पढ़ाना शुरू किया और लगातार 3 सालों तक पढ़ाया। 

उन्होंने आगे बताया कि एक रोज जीवन में एक बड़ा बदलाव आया, जब सबकुछ ठहर सा गया। यह साल 2020 की बात है, जब i-Saksham के टीम के दो सदस्य ‘संजय भैया’ और ‘धरमवीर सर’ उनके घर आए और यही वक्त था, जब वे i-Saksham से जुड़ी। इस वाकये के बारे में उन्होंने कहा, मेरे लिए वो पल शायद मेरी जिंदगी का एक एतिहासिक पल रहा क्योंकि एक ओर मुझे कई बार रुकावटों का सामना करना पड़ा तो वहीं दूसरी ओर मैं अब नया मुकाम हासिल करने की दिशा में बढ़ने वाली थी।”

पति ने भी किया सहयोग

कुछ महीनों के बाद ही उन्हें अपने अन्दर एक बदलाव महसूस हुआ।  i-Saksham के तत्वधान में उन्हें कई तरह के प्रशिक्षण हासिल हुए, जिससे उन्होंने ना केवल शिक्षा बल्कि अन्य हिस्सों पर भी अमल किया। एक रोज i-Saksham के एक सेशन के दौरान उन्हें IGNOU के बारे में पता चला और उनके अन्दर से इक आवाज़ आई कि हां, मैं भी पढ़ सकती हूं लेकिन उन्हें डर भी था क्योंकि पढ़ाई छोड़े हुए उन्हें 18 साल हो गए थे। 

उनके मन में कई सवाल थे कि अब मैं कैसे पढूंगी, मुझे कुछ समझ में भी नहीं आएगा लेकिन जीवन के इस पड़ाव पर उनके पति ने भी उनका सहयोग किया और उनका ढ़ांढस बढ़ाते हुए कहा कि तुम पढ़ो और अपना नामांकन करवा लो। साथ ही इस सफर में i-Saksham के बड्डी ने भी उनका साथ दिया। 

आज बुलबुल बीए बार्ट-2 की विद्यार्थी हैं और i-Saksham के साथ बतौर एडूलीडर कार्य भी कर रही हैं, जिसका उद्देश्य लड़कियों को समाज में पहचान दिलाया और हर एक लड़की को VOICE AND CHOICE से जोड़ना भी है ताकि लड़कियां अपनी जिंदगी के निर्णय स्वयं ले सकें और अपनी आवाज़ उठा सकें। 


नोट- यह अनुभव बुलबुल कुमारी की अनुमति मिलने के बाद साझा की जा रही है।