Thursday, August 1, 2019

आम का बटवारा: निकिता

आम का बटवारा

आज भी लोगो की मानसिकता लड़का एवं लड़की के बीच भेदभाव की है जैसे भ्रूण हत्या, कम उम्र में शादी, लड़कियों को अपने फैसलें लेने देना,  लड़का एवं लड़की में भेदभाव शायद हम इतना ध्यान नहीं देते लेकिन अगर देखा जाए तो ये अधिकतर घरों में पाया जाता है बहुत समय से हम प्लान कर रहे कि हमें इन विषयों पे कस्तूरबा में सेशन लेने चाहिए, ताकि बच्चे समाज में हो रही इन सब मुद्दे पे सोच सकें एवं अपने विचार रख सकें

इस विषय पर बात करने के लिये हमने दो सेशन लिए

पहले सेशन में विडियो दिखाना एवं समूह में अपने विचार प्रकट किये गए

दूसरे सेशन में इस पर बच्चों एवं शिक्षक के बीच विस्तार से बात करके नाटक तैयार किया गया।

उद्देश्यबच्चियों की समाज की स्थिति एवं हमारे आस-पास के माहौल से अवगत कराना, उन्हें अपने विचार सामने रखने के लिए प्रोत्साहित करना

गतिविधि: खेल, योग, विडियो द्वारा समझ और एक गहन चर्चा

पहला सेशन

शुरुआतइसकी शुरुआत निकिता ने योग से की क्यों कि उस दिन योग दिवस था, गीता  ने खुद बच्चियों को योग कराया

इसके बाद हमने पिछले वर्ग में दिए गए अभ्यास पर बात की सिर्फ तीन लडकियाँ (गीता, प्रीति और सुषमा) कहानी बना के लायी थी,  तो निकिता ने फिर से 10 min का समय दिया और बच्चो को कहा की आप अब अपनी कहानी लिखेंगें  और एक दूसरे को सुनायेंगें कुछ लडकियाँ ऐसी भी थी जिन्हें लिखने में दिक्कत हो रही थी जैसे मूर्ति, वर्षा, पायल तो निकिता ने कहा कि आप लोग सिर्फ एक दूसरे को कहानी सुनाइए

 

बच्चो के गर्मी छुट्टी की कहानी चित्रों द्वारा

सब की कहानी ख़त्म होने के बाद हमने आम का बटवारा नामक एक विडियो दिखाया इस विडियो में ये दिखाया जाता है कि  किस तरह लड़कों को ज्यादा एवं लडकियों को कम आँका जाता है ऐसा समझा जाता है कि लडकियाँ तो काम ही नहीं करती तो उन्हें किसी चीज की ज्यादा जरुरत नहीं है जैसे उन्हें पौष्टिक खाने की जरुरत नहीं है और भी बहुत साड़ी चीजें

ये विडियो देखने  के बाद हमनें पाँच मिनट की बात की गीता और मूर्ति, रिया और सुषमा से पूछा की इसे देख कर क्या समझ में आया?

तो गीता ने बोला कि दीदी इसमें दिखा रहा था कि मीना को कम खाना मिलता है और राजू को ज्यादा, तो क्या समझ में आया?

इस विडियो से तो उन्होंने बोला कि इसमें लड़के और लडकियों के बीच में भेदभाव दिख रहा था निकिता ने फिर उन्हें 5 के समूह में विभाजित किया निकिता ने बोर्ड पर 4 प्रश्न लिखे:

) गाव एवं घर में ऐसे चीजे देखने को मिलती है जो विडियो में हो रहा था तो विस्तृत रूप से बताये

) जो विडियो में हो रहा था वो अगर  सही है तो क्यों सही है या गलत है तो क्यों गलत है

) अगर आप खुद मीना होती तो आप इसे कैसे सुलझाती 

) दादी का क्या रोल था

इन प्रश्नों पर सभी ने अपनी समझ बनायीं 

 

No comments:

Post a Comment