Monday, October 20, 2025

"अम्मी से कैसे बात करूँ कि वो मेरी शादी अभी न करें?”

“दीदी, मैं अपनी अम्मी से कैसे बात करूँ कि वो मेरी शादी अभी न करें?”

यह सवाल मुस्कान ने मुझसे 'बडी टॉक' के दौरान काँपती हुई आवाज़ में पूछा। मेरा नाम निशु है और मैं i-Saksham में एक 'बडी' हूँ। मुस्कान मेरे लिए सिर्फ एक एडू-लीडर नहीं, बल्कि एक दोस्त जैसी है, जो अपने दिल की हर बात मुझसे साझा करती है।

उसकी समस्या यह थी कि उसकी अम्मी ने उससे बिना पूछे उसकी शादी तय कर दी थी, जो इसी साल होने वाली थी। यह सुनकर वह पूरी तरह टूट गई थी। उसका सपना था कि वह अपनी फेलोशिप पूरी करे, नई चीजें सीखे और खुद में बदलाव लाए। लेकिन अब उसे लग रहा था कि उसका यह सपना अधूरा रह जाएगा।

वह डरी हुई थी। उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह अपनी अम्मी के फैसले के खिलाफ कैसे आवाज़ उठाए।

यह मेरे लिए एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी थी। मैं चाहती तो उसकी अम्मी से खुद बात कर सकती थी, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। मुझे पता था कि यह लड़ाई मुस्कान की अपनी है, और इसे लड़ने की हिम्मत भी उसे खुद ही जुटानी होगी।

मैंने उसे सिर्फ इतना समझाया कि डरने से कुछ नहीं होगा; उसे अपनी अम्मी से बात करनी होगी। मैंने उसे हिम्मत दी कि वह अपनी सारी बातें, अपने सारे सपने, अपनी अम्मी के सामने रखे। मैंने उससे कहा, "तुम्हारी अम्मी भी एक औरत हैं, वह तुम्हारी भावनाओं को ज़रूर समझेंगी।"

अगले दिन मुस्कान ने हिम्मत जुटाई और अपनी अम्मी से बात की। उसने अपने मन का हर डर, हर सपना उनके सामने रख दिया। नतीजा यह हुआ कि उसकी अम्मी ने न सिर्फ उसकी बात समझी, बल्कि उसकी शादी को टालने के लिए भी राज़ी हो गईं।

कुछ दिनों बाद जब मुस्कान मुझसे मिली, तो उसके चेहरे पर एक अलग ही आत्मविश्वास था। उसने मुझसे कहा, “दीदी, जब आपके कहने पर मैंने हिम्मत की, तो मेरी अम्मी मान गईं। अब मेरी शादी इस साल नहीं होगी और मैं अपनी फेलोशिप पूरी कर पाऊँगी। अब मुझे किसी के भी सामने अपनी बात रखने का आत्मविश्वास आ गया है।” 

उस दिन मैंने सीखा कि एक लीडर का काम रास्ता दिखाना होता है, रास्ते पर चलना नहीं। मेरी एक छोटी-सी बातचीत ने मुस्कान को वह हिम्मत दी, जिससे उसने अपनी ज़िंदगी का इतना बड़ा फैसला खुद लिया।


लेखिका के बारे में:

  • नाम: निशु कुमारी

  • परिचय: निशु गाँव नर्सिंगपुर, मुशहरी, मुजफ्फरपुर की रहने वाली हैं और i-Saksham में एक 'बडी' के रूप में कार्यरत हैं।

  • i-Saksham से जुड़ाव: वह वर्ष 2022 में i-Saksham से जुड़ीं।

  • लक्ष्य: वह भविष्य में एक शिक्षिका बनना चाहती हैं।

No comments:

Post a Comment