Friday, October 31, 2025

“क्या सच में यहाँ कोई डाँटेगा नहीं?”

“क्या सच में यहाँ कोई डाँटेगा नहीं?”

यह सवाल मुझे बच्चों की आँखों में तब दिखाई दिया, जब मैं पहली बार धर्मागतपुर के प्राथमिक विद्यालय में अपनी कक्षा में पहुँची। मेरा नाम विद्या रानी है और मैं i-Saksham की एक एडू-लीडर हूँ।

मेरी कक्षा में बच्चे उत्साह से नहीं, बल्कि डर से भरे हुए थे। कोई बच्चा कुछ पूछने की हिम्मत नहीं करता था, और अगर किसी से गलती हो जाती, तो वह चुपचाप सिर झुका लेता। मुझे समझ आ गया कि यहाँ सीखने से पहले, बच्चों के मन से डर निकालना होगा।

यह मेरे लिए एक लीडर के तौर पर सबसे बड़ी चुनौती थी। मैंने तय किया कि मैं इस डर को भरोसे से बदलूँगी। मैंने कक्षा के एक कोने में 'सुरक्षित कोना' बनाया और बच्चों से कहा कि यहाँ वे बिना किसी डर के अपनी कोई भी बात कह सकते हैं।

शुरुआत में किसी ने कुछ नहीं कहा। लेकिन धीरे-धीरे माहौल बदलने लगा। एक दिन एक बच्चे ने डरते-डरते आकर मुझसे कहा, “दीदी, मुझसे गलती से स्कूल की डस्टर टूट गई।” उसके चेहरे पर डर नहीं, बल्कि सच्चाई का भरोसा था।

मैंने उसे डाँटने के बजाय, पूरी क्लास के सामने उसकी पीठ थपथपाई और कहा, “गलती बताना डर नहीं, बहादुरी है।” 

उस एक पल ने सब कुछ बदल दिया। बच्चों को यह विश्वास हो गया कि यह कक्षा एक ऐसी जगह है जहाँ गलतियों पर सज़ा नहीं, बल्कि सीखने का मौका मिलता है। कुछ ही महीनों में कक्षा का माहौल पूरी तरह बदल गया। वे एक-दूसरे की मदद करते, खुलकर अपनी बातें कहते, और गलतियों से सीखते थे।

उस दिन मैंने सीखा कि एक लीडर का सबसे बड़ा काम बच्चों को सही जवाब देना नहीं, बल्कि उन्हें यह भरोसा देना है कि वे बिना डरे सवाल पूछ सकते हैं और गलतियाँ कर सकते हैं।


लेखिका के बारे में:

  • नाम: विद्या रानी

  • परिचय: विद्या गाँव धर्मागतपुर, मुरौल, मुजफ्फरपुर की रहने वाली हैं और i-Saksham में एक एडू-लीडर के रूप में कार्यरत हैं।

  • i-Saksham से जुड़ाव: वह वर्ष 2024 में i-Saksham से जुड़ीं।

  • लक्ष्य: वह भविष्य में बिहार पुलिस में शामिल होना चाहती हैं।

Monday, October 27, 2025

मेरे बच्चों का क्या होगा?

“यह मेरे साथ क्यों हुआ? अब क्या करूँ? मेरे बच्चों का क्या होगा?”

यह सवाल मुंगेर के उदयपुर गाँव की सुजाता दीदी के मन में दिन-रात गूंजता था। उन्होंने 12वीं तक पढ़ाई की थी और 20 साल की उम्र में शादी कर ली। लेकिन उनकी ज़िंदगी तब पूरी तरह बदल गई, जब अचानक उनके पति का निधन हो गया। उस समय उनका बेटा दो साल तीन महीने का था, और वह सात महीने की गर्भवती थीं।

न कोई साधन था, न कोई काम। हर ओर अंधेरा और दो मासूम बच्चों की ज़िम्मेदारी थी। रिश्तेदार उन्हें बार-बार दूसरी शादी का सुझाव दे रहे थे, पर सुजाता दीदी ने अपनी सारी हिम्मत जुटाई और साफ शब्दों में जवाब दिया: “मैं अपने बच्चों के लिए ही ज़िंदा हूँ। अगर किसी को मेरा साथ देना है, तो मेरे बच्चों के साथ देना। नहीं तो मैं अकेले ही काफी हूँ।”

इस दृढ़ संकल्प के साथ, वह अपने मायके लौट आईं। साल 2025 में जब वह ‘सक्षम किशोरी’ कार्यक्रम से जुड़ीं, तो उनकी ज़िंदगी ने फिर से एक मोड़ लिया। यह उनके लिए सिर्फ काम नहीं, बल्कि खुद को फिर से पहचानने का मौका था।

शुरुआत आसान नहीं थी। उन्हें सत्रों में अपनी छोटी बच्ची को साथ लेकर जाना पड़ता था। यह एक माँ और एक एडू-लीडर की दोहरी चुनौती थी। पर वह रुकी नहीं और उन्होंने दोनों भूमिकाएँ निभाईं।

उनकी लगन देखकर उनकी माँ ने भी उनका साथ दिया। उन्होंने बच्ची की देखभाल की, जिससे सुजाता दीदी पूरे मन से सत्र में जुड़ने लगीं।

इसी दौरान एक दिन, जब वह किशोरियों से कह रही थीं कि "पढ़ाई कभी रुकनी नहीं चाहिए," तभी उनके मन में एक सवाल गूंजा: “अगर मैं दूसरों को पढ़ाई के लिए प्रेरित कर सकती हूँ, तो अपनी पढ़ाई क्यों नहीं आगे बढ़ा सकती?”

उन्होंने उसी दिन ठान लिया और बी.आर.एम. कॉलेज, मुंगेर में ग्रेजुएशन में दाखिला लिया। वह पढ़ाई, जो कभी हालातों के कारण छूट गई थी, अब उसी जगह से फिर शुरू हुई। लेकिन इस बार उनके साथ था आत्मविश्वास और अपने फैसलों की आवाज़।

आज सुजाता दीदी अपने दोनों बच्चों के साथ पढ़ाई जारी रख रही हैं। वह अपनी कहानी से दूसरों को प्रेरित करती हैं। उनके चेहरे की मुस्कान और आँखों की चमक यह बताती है कि उन्होंने सिर्फ अपने बच्चों के लिए नहीं, बल्कि खुद के लिए भी जीना सीखा है।


लेखिका के बारे में:

  • नाम: सुजाता दीदी

  • परिचय: सुजाता दीदी मुंगेर ज़िले के उदयपुर गाँव की रहने वाली हैं और ‘सक्षम किशोरी’ कार्यक्रम से जुड़ी हैं।

  • वर्तमान: वह वर्तमान में बी.आर.एम. कॉलेज, मुंगेर से होम साइंस में ग्रेजुएशन कर रही हैं।

  • लक्ष्य: सुजाता दीदी का लक्ष्य है कि वह आत्मनिर्भर बनकर अपने बच्चों को एक बेहतर भविष्य दे सकें।

Friday, October 24, 2025

आज पहली बार खुद को लिखा

“दीदी, पहले हम दूसरों के बारे में लिखते थे... आज पहली बार खुद को लिखा है।”

यह बात मेरी किशोरी ने तब कही, जब मैंने उन्हें खुद को एक चिट्ठी लिखने को कहा। यह एक साधारण वाक्य नहीं था, बल्कि मेरे 11वें सत्र की सबसे बड़ी सफलता थी। मेरा नाम भाग्यावंती कुमारी है और मैं i-Saksham की एडू-लीडर हूँ।

समस्या यह थी कि मेरी किशोरियाँ बाहर की दुनिया को तो जानती थीं, लेकिन खुद को नहीं जानती थीं। वे आत्मविश्वास से बोल नहीं पाती थीं और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में हिचकिचाती थीं। मुझे उन्हें यह सिखाना था कि सबसे ज़रूरी रिश्ता खुद से होता है।

मैंने सत्र की शुरुआत 'मंडला आर्ट' नामक एक गतिविधि से की। जब लड़कियों ने पूछा कि 'मंडला' क्या होता है, तो मैंने समझाया कि यह रंगोली या मेंहदी की तरह एक गोलाकार कला है, जो उनके मन के रंगों और भावनाओं को व्यक्त करती है। मैंने उन्हें प्रेरित किया कि वे अपने मन से डिज़ाइन बनाएं।

कुछ ही मिनटों में, हर लड़की अपने रंगों में खो गई। यह सिर्फ़ कला नहीं थी, यह खुद को व्यक्त करने का एक तरीका था। 

कला के बाद, मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने पिछले सत्रों में क्या सीखा। स्वीटी बोली कि अब वह बोलने से नहीं डरती, और अनुष्का ने कहा कि उसने अपनी पसंद-नापसंद को पहचानना सीखा।

तब मैंने सबसे महत्वपूर्ण कदम उठाया। मैंने उन्हें कागज दिया और कहा, "अब आप सब खुद को एक चिट्ठी लिखिए।" मैंने उन्हें दिशा दी कि वे अपने हाल पूछें, अपनी कमजोरियाँ पहचानें, और अगले तीन महीनों में खुद को कैसे बेहतर बनाएँगी—यह सब लिखें।

जब मैंने कमरे में हल्का-सा गीत चलाया, तो सब गहरी सोच में डूब गए। कुछ देर बाद एक लड़की ने यह बात कही कि "पहले हम दूसरों के बारे में लिखते थे... आज पहली बार खुद को लिखा है।”

यह मेरे लिए गर्व का क्षण था। मैंने सीखा कि एक लीडर का काम किसी को कोई विषय सिखाना नहीं होता, बल्कि उसे 'स्वयं' से मिलवाना होता है।


लेखिका के बारे में:

  • नाम: भाग्यावंती कुमारी

  • परिचय: भाग्यावंती बेगूसराय की रहने वाली हैं और i-Saksham बैच-12 की एडू-लीडर हैं। 

  • लक्ष्य: मैं i-Saksham से जुड़कर अपने काम और पहचान को बेहतर बनाना चाहती हूँ और समाज में अपनी तरह की लड़कियों के लिए प्रेरणा बनाना चाहती हूँ।

Monday, October 20, 2025

"अम्मी से कैसे बात करूँ कि वो मेरी शादी अभी न करें?”

“दीदी, मैं अपनी अम्मी से कैसे बात करूँ कि वो मेरी शादी अभी न करें?”

यह सवाल मुस्कान ने मुझसे 'बडी टॉक' के दौरान काँपती हुई आवाज़ में पूछा। मेरा नाम निशु है और मैं i-Saksham में एक 'बडी' हूँ। मुस्कान मेरे लिए सिर्फ एक एडू-लीडर नहीं, बल्कि एक दोस्त जैसी है, जो अपने दिल की हर बात मुझसे साझा करती है।

उसकी समस्या यह थी कि उसकी अम्मी ने उससे बिना पूछे उसकी शादी तय कर दी थी, जो इसी साल होने वाली थी। यह सुनकर वह पूरी तरह टूट गई थी। उसका सपना था कि वह अपनी फेलोशिप पूरी करे, नई चीजें सीखे और खुद में बदलाव लाए। लेकिन अब उसे लग रहा था कि उसका यह सपना अधूरा रह जाएगा।

वह डरी हुई थी। उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह अपनी अम्मी के फैसले के खिलाफ कैसे आवाज़ उठाए।

यह मेरे लिए एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी थी। मैं चाहती तो उसकी अम्मी से खुद बात कर सकती थी, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। मुझे पता था कि यह लड़ाई मुस्कान की अपनी है, और इसे लड़ने की हिम्मत भी उसे खुद ही जुटानी होगी।

मैंने उसे सिर्फ इतना समझाया कि डरने से कुछ नहीं होगा; उसे अपनी अम्मी से बात करनी होगी। मैंने उसे हिम्मत दी कि वह अपनी सारी बातें, अपने सारे सपने, अपनी अम्मी के सामने रखे। मैंने उससे कहा, "तुम्हारी अम्मी भी एक औरत हैं, वह तुम्हारी भावनाओं को ज़रूर समझेंगी।"

अगले दिन मुस्कान ने हिम्मत जुटाई और अपनी अम्मी से बात की। उसने अपने मन का हर डर, हर सपना उनके सामने रख दिया। नतीजा यह हुआ कि उसकी अम्मी ने न सिर्फ उसकी बात समझी, बल्कि उसकी शादी को टालने के लिए भी राज़ी हो गईं।

कुछ दिनों बाद जब मुस्कान मुझसे मिली, तो उसके चेहरे पर एक अलग ही आत्मविश्वास था। उसने मुझसे कहा, “दीदी, जब आपके कहने पर मैंने हिम्मत की, तो मेरी अम्मी मान गईं। अब मेरी शादी इस साल नहीं होगी और मैं अपनी फेलोशिप पूरी कर पाऊँगी। अब मुझे किसी के भी सामने अपनी बात रखने का आत्मविश्वास आ गया है।” 

उस दिन मैंने सीखा कि एक लीडर का काम रास्ता दिखाना होता है, रास्ते पर चलना नहीं। मेरी एक छोटी-सी बातचीत ने मुस्कान को वह हिम्मत दी, जिससे उसने अपनी ज़िंदगी का इतना बड़ा फैसला खुद लिया।


लेखिका के बारे में:

  • नाम: निशु कुमारी

  • परिचय: निशु गाँव नर्सिंगपुर, मुशहरी, मुजफ्फरपुर की रहने वाली हैं और i-Saksham में एक 'बडी' के रूप में कार्यरत हैं।

  • i-Saksham से जुड़ाव: वह वर्ष 2022 में i-Saksham से जुड़ीं।

  • लक्ष्य: वह भविष्य में एक शिक्षिका बनना चाहती हैं।

Friday, October 17, 2025

“मैं इतने सारे फॉर्म अकेले कैसे भरूँगी?”

 

यह डर मेरे मन में तब आया, जब हमारे क्लस्टर में यह लक्ष्य तय हुआ कि हर एडू-लीडर अज़ीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी फेलोशिप के लिए कम-से-कम 10 लड़कियों का फॉर्म भरवाएगी। मेरा नाम पल्लवी है और मैं i-Saksham की एक एडू-लीडर हूँ।

समस्या यह नहीं थी कि लड़कियाँ नहीं थीं; समस्या यह थी कि उन तक जानकारी पहुँचाना और फिर उनके फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी करना, यह सब मुझे बहुत मुश्किल लग रहा था। मैं खुद इस प्रक्रिया को ठीक से नहीं जानती थी।

लेकिन यह मेरे नेतृत्व की पहली परीक्षा थी। मैंने डरने के बजाय, अपने किशोरी सत्र को इस जानकारी का केंद्र बनाया और लड़कियों से कहा कि वे अपने आस-पास की योग्य लड़कियों तक यह बात पहुँचाएं। जल्द ही, मेरी एक किशोरी प्रिया के माध्यम से मुझे तीन लड़कियाँ मिलीं।

इसके बाद, मैंने अपने नेटवर्क का इस्तेमाल करना शुरू किया और पास के गाँवों में उन महिलाओं से संपर्क किया जो मेरी मदद कर सकती थीं। फोन कॉल्स और होम विज़िट के ज़रिए, मेरे पास 7 लड़कियों की सूची तैयार हो गई। लेकिन मेरा डर बढ़ता जा रहा था।


मैंने मदद माँगने में झिझक नहीं दिखाई और अपनी बडी से अपनी समस्या साझा की। उन्होंने मुझे समझाया कि मैं अकेली नहीं हूँ; हम सब मिलकर एक कैंप लगा सकते हैं। यह सुनकर मेरा डर आत्मविश्वास में बदल गया। अब मेरा लक्ष्य सिर्फ 10 फॉर्म भरवाना नहीं, बल्कि ज़्यादा-से-ज़्यादा लड़कियों तक यह मौका पहुँचाना था। मैंने सोशल मीडिया को जागरूकता फैलाने का एक साधन बनाया और आस-पास के गाँवों में भी लोगों तक यह जानकारी पहुँचाई। 

20 सितंबर 2025 को हमारे गाँव में कैंप लगा। उस दिन मेरी साथी एडू-लीडर्स, बडी और i-Saksham की टीम, सभी मेरी मदद के लिए मौजूद थे। सबने मिलकर फॉर्म भरना शुरू किया। मैंने भी वहीं पर फॉर्म भरना सीखा और जल्द ही मैं खुद दूसरों की मदद करने लगी। 


उस दिन हमने मिलकर 13 लड़कियों का फॉर्म सफलतापूर्वक भरा। यह सिर्फ एक आंकड़ा नहीं था; यह मेरे डर पर मेरी जीत थी। मैंने न सिर्फ अपना लक्ष्य पूरा किया, बल्कि यह भी सीखा कि 
नेतृत्व सब कुछ अकेले करने का नाम नहीं, बल्कि सही दिशा में पहला कदम उठाने और सबको साथ जोड़ने का नाम है। 


लेखिका के बारे में:

  • नाम: पल्लवी कुमारी

  • परिचय: पल्लवी गाँव पूर्णामांगोबंदर, जमुई की रहने वाली हैं और i-Saksham बैच-12 की एडू-लीडर हैं।

  • i-Saksham से जुड़ाव: वह वर्ष 2025 में i-Saksham से जुड़ीं।

  • लक्ष्य: वह भविष्य में एक शिक्षिका बनना चाहती हैं।

Monday, October 13, 2025

तबीयत ठीक हो या न हो, जिम्मेदारी तो निभानी पड़ती है।

 “फोन मिलाओ… मैं खुद जाकर मशीन लाता हूँ।”

यह शब्द स्वीटी के पिता के थे, जो पसीने से भीगे, अपना काम छोड़कर अपनी बेटी की मदद के लिए आगे आए थे। मेरा नाम कोमल है और मैं i-Saksham की एक मेंटर हूँ। उस दिन मैं और मेरी साथी, स्वीटी का सेशन देखने मनशूरचक पहुँचे थे, जो एक छोटी उम्र की, मगर बड़े हौसलों वाली एडू-लीडर है।

समस्या यह थी कि स्वीटी को अपनी गतिविधि के लिए एक वज़न मशीन की ज़रूरत थी, जो आंगनवाड़ी से नहीं मिल पाई थी। सेशन बीच में ही रुक गया था और स्वीटी की आँखों में चिंता साफ़ दिख रही थी।

लेकिन उस दिन की असली चुनौती यह नहीं थी। असली चुनौती यह थी कि स्वीटी की तबीयत ठीक नहीं थी। जब हम पहुँचे, तो उसका चेहरा थका हुआ था। मैंने उसे सत्र रद्द करके आराम करने को कहा, लेकिन उसका जवाब मेरे दिल में उतर गया।

उसने कहा, “दीदी, ये लड़कियाँ मेरा इंतज़ार कर रही थीं। तबीयत ठीक हो या न हो, जिम्मेदारी तो निभानी ही पड़ती है।” 

यह एक बीमार लड़की के शब्द नहीं थे; यह एक लीडर का अपने काम के प्रति समर्पण था। उसने अपनी ज़िम्मेदारी को अपनी तकलीफ से ऊपर रखा।

शायद उसके इसी नेतृत्व और समर्पण को उसके पिता ने भी महसूस किया। इसीलिए जब मशीन की समस्या आई, तो वह बिना एक पल सोचे, खुद उसे लाने के लिए दौड़ पड़े। इतना ही नहीं, उसकी माँ भी पड़ोस से बच्चियों को यह कहकर बुलाने लगीं, “आओ बेटा, आज रजिस्ट्रेशन है। यह मौका मत छोड़ना।”

उस दिन का नतीजा सिर्फ चार नए रजिस्ट्रेशन नहीं थे। असली नतीजा यह था कि स्वीटी के नेतृत्व ने उसके अपने परिवार को ही उसकी टीम का हिस्सा बना दिया था। उसके माता-पिता अब सिर्फ एक बेटी का साथ नहीं दे रहे थे, बल्कि एक लीडर के मिशन में उसका हाथ बंटा रहे थे।

उस एक सत्र ने मुझे सिखाया कि हम सब मिलकर एक ऐसा माहौल बना रहे है जहाँ एक लड़की का नेतृत्व, उसके पूरे परिवार को बदलाव का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित कर रहा है।


लेखिका के बारे में:

  • नाम: कोमल कुमारी

  • परिचय: कोमल जिला बेगूसराय के सोखारा गाँव की रहने वाली हैं और i-Saksham में मेंटर के रूप में काम कर रही हैं।

  • i-Saksham से जुड़ाव: मैं 1 मई 2025 को i-Saksham से मेंटर के रूप में जुड़ी।

  • भविष्य का सपना: मेरा सपना है कि मैं अपने गाँव की महिलाओं के लिए आवाज़ उठा सकूँ और उन्हें उनके अधिकारों और अवसरों के लिए जागरूक कर सकूँ।