Sunday, October 31, 2021

अक्टूबर 2021 की सुर्ख़ियों में : प्रियंका कौशिक

साथियों, इस माह की "सुर्ख़ियों में" i-सक्षम टीम के अनेकों सदस्यों का नाम आया है। आप सभी जानते ही हैं कि कुछ प्रमुख बिंदु हैं, जिनके आधार पर यह चयन किया जाता है। टीम के जिन सदस्यों ने किसी न किसी रूप में किसी अन्य सदस्य को अच्छा करते हुए देखा है, उनका नाम व कार्य आप सुर्ख़ियों के कॉलम के तहत पाएंगे। इस माह के नाम कुछ इस प्रकार हैं

वकील 

वकील सर बहुत ही सक्रिय होकर एडु-लीडर और बड़ी का सहयोग करते है। जैसे – बच्चों की उपस्तिथि और शिक्षकों व अभिभावकों की बैठक के अनुभव साझा करना, साथ ही यदि कोई पुस्तक इस सप्ताह उन्होंने पढ़ी है तो उसके मुख्य बिंदु भी लोगो के साथ साझा करते हैं।

कोमल 

कोमल अपनी कक्षा में एम जी- एम एल को बेहद खुबसूरत ढंग से बच्चों के साथ लागू कर पायी है। बाकी सभी एडु-लीडर्स को कोमल से सीखने की जरुरत है कि किसी भी विषय-वस्तु को कक्षा में कैसे बेहतर ढंग से लागू किया जाए। 

आँचल 

आँचल कुछ महीनों से अपने कार्यों और उनके साथी आई जिम्मेदारियों को लेकर बहुत ही सक्रिय हो गयी हैं, ये जरुरत के समय लीड लेना सीख गयी हैं। वर्चुअल बैठकों के लिए लिंक शेयर करना, सवाल पूछना, नोट्स बनाना, अपने तथा अपने साथियों के लिए आवाज उठाना यह सब कर रही हैं। जब कोई अच्छा कार्य करता है तो उसके कार्यों को सराहती भी हैं। 


प्रियंका कौशिक 

ऑफिस में सभी के स्वास्थ्य को लेकर बहुत ही ज्यादा देखभाल करती है। एडु-लीडर और बड़ी को किसी कार्य विशेष के सकारात्मक व नकारात्मक प्रभावों के बारे में बताते हुए उन्हें समझाती और सलाह भी देती हैं।

कोई ऐसे कार्य जो प्रत्येक माह होने होते है पर किसी वजह से नहीं होता है तो दीदी सभी को कभी बैठक में तो कभी व्यक्तिगत रूप से बताती हैं। गहन चिंतन करने पर मजबूर पर देती हैं।

कोई चीजें जो नहीं हो पा रहा है या समझ नहीं आ रहा होता है तो उसे भलीभांति समझाती भी हैं।


सीमा देवी (बैच-6)

इस महीने ये ना सिर्फ स्वयं संस्था के मूल्यों पर खरी उतरी बल्कि अन्य साथियों को भी प्रेरित किया।

ये बीते 2 महीनों से अपने अनुभव टीम के सदस्यों के साथ ग्रुप में लिखकर भी साझा करती हैं।


No comments:

Post a Comment