Friday, April 19, 2024

बाल-उत्सव के कुछ ऑब्जरवेशन पॉइंट्स

नमस्ते साथियों,

मैं 6 फरवरी को बाँके बाज़ार प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सिंधपुर में मनाये गए बाल-उत्सव के कुछ ऑब्जरवेशन पॉइंट्स लिख रही हूँ।

·       कुर्सी रेस, टॉफी रेस तथा अन्य भाग-दौड़ वाली गतिविधियों में बच्चों के भाग लेने से, कुछ बच्चे बहुत सक्रीय एवं खुश दिखे।

·       प्रधानाध्यापक और शिक्षक हमारी टीम के प्रयास की सराहना कर रहे थे। उन्होंने इस बाल-उत्सव को कराने में बहुत सहयोग भी किया।

·       अभिभावक बोल रहे थे कि अब जिस बच्चे का विद्यालय आने का मन नहीं भी करता होगा, वो भी आएगा। इस तरीके के प्रोग्राम बच्चों के लिए जरुरी होते हैं।

·       प्रधानाध्यापक का मानना था कि i-सक्षम टीम की वजह से बच्चे नई-नई चीजें सीख रहें हैं। बच्चों का ड्राप-आउट रेट कम हो रहा है और लगातार फॉलो-अप करते रहना कोई आसन कार्य नहीं है।


  अंजना 

   मैत्री टीम, गया

No comments:

Post a Comment