Saturday, April 20, 2024

यज्ञ की वजह से पढ़ाई हुई बाधित

साथियों, 1 मार्च से हमारे गाँव प्रतापपुर में यज्ञ होने वाला है तो इसलिए अभिभावक PTM में नहीं आ पा रहे थे

बच्चों से बात करने पर पता चला कि यज्ञ की वजह से ग्रामीण पिछले 15 दिनों से तैयारियों में लगें हैं।

मैंने सोचा कि मैं ही सभी के घर जाकर बच्चे नियमित रूप से स्कूल क्यों नहीं आ रहें हैं? इस विषय पर बात कर लेती हूँ
मैं बच्चों के घर पहुँचीं तो अभिभावक अपने आप ही बोलने लगे कि स्कूल के सामने मेला लगा है। जिस कारण बच्चे क्लास से भाग जातें हैं। बाजा बजने के कारण बच्चों की पढ़ाई भी नहीं हो पाती होगी!
 
यज्ञ खत्म होते ही हम खुद बच्चों को स्कूल भेजेंगें। उनकी बात सुनकर मुझे काफी ख़ुशी हुई। हालांकि इस यज्ञ की वजह से बच्चों की 10 से अधिक दिन की पढ़ाई का नुकसान हुआ जिसकी पूर्ती होने में 20 दिन तो लग ही जायेंगें
 
मधु भारती

  जमुई

No comments:

Post a Comment