नमस्ते साथियों,
जब मैं अभिभावकों के घर उन्हें PTM में बुलाने के लिए गयी तो पता चला कि सब खेत
में हैं। मुझे उनका समय
बर्बाद किये बिना अपना काम बनाना था। तो इसलिए मैं खेत में जाकर ही उनके साथ PTM करना सही समझा। मैंने उन्हें उनके बच्चों के बारे में अपडेट
किया और कुछ उनकी परेशानियाँ सुनी।
अगली बार प्रॉपर तरीके से PTM करने के बारे में भी बात की। मुझे भी मटर खाने को मिली तो मैं भी खुश थी।
रश्मि, बैच- 9, मुंगेर
No comments:
Post a Comment