मेंरे प्यारे दोस्तों,
मैं आप सभी के साथ 23 फरवरी कोई शेरघाटी ऑफिस, गया जिले में संपन्न हुई i-सक्षम संस्था और अभिभावक बैठक के बारे में अपडेट देना चाहती हूँ। इस बैठक में लगभग 25 अभिभावक उपस्थित हुए। बैठक की शुरुआत एक एक्टिविटी और इंट्रोडक्शन से हुई।
एडु-लीडर्स जिन्होंने अपने दो वर्ष पूरे कर लिए हैं, उन्होंने अपना एक्सपीरियंस गाँव, विद्यालय या स्वयं में जो बदलाव आये, वह सब अभिभावकों के साथ साझा किया।
इसके बाद सभी लोग कुछ ग्रुप्स में बटें और ग्रुप्स में कुछ बातचीत हुई। इस बातचीत के विषय इस प्रकार थे-
· i-सक्षम के साथ जुड़कर एडु-लीडर्स क्या कार्य कर रहीं हैं· खुद में क्या बदलाव महसूस कर पा रही हैं
· परिवार में क्या-क्या बदलाव देख पा रहीं हैं
· विद्यालय परिवेश में क्या बदलाव आया है
इस मीटिंग के बाद मैं यह देख पायी कि अभिभावकों को एडु-लीडर्स के कार्यों के परिचित कराना कितना महत्वपूर्ण काम
है। अभिभावक भी अपने बच्चों के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं।
एडु-लीडर्स को आगे बढ़ने-बढ़ाने
में किसी प्रकार की उलझने उनकी राह में रुकावट ना बन सके, इसलिए पेरेंट्स मीटिंग का
भी होना बहुत अनिवार्य है। अभिभावक भी अपने बच्चों
के प्रयासों के बारे में जान पाए कि हमारे बच्चे किस प्रकार सीख कर, सिखा कर आगे बढ़
रहें हैं।
सीमा
टीम सदस्य, गया
No comments:
Post a Comment