Saturday, April 20, 2024

अभिभावक, बच्चे और बाल-उत्सव

नमस्ते साथियों,

कुछ दिन पहले बरमसिया प्राथमिक विद्यालय में बाल-उत्सव हुआ। जहाँ करीब 70 बच्चे और 30 अभिभावक शामिल हुए थे। सराहने वाली बात यह थी कि हमारी प्रतियोगिता में अभिभावक भी बच्चों का मनोबल बढ़ा रहे थे। उपस्थित महिला अभिभावकों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

वकील भैया, सुनीता और मैं, हम तीनों ने अभिभावकों को बुलाने में काफी मेहनत की थी। गाँव जाकर एक-एक अभिभावक को आमंत्रित किया था। जिस कारण वो लोग आ पाये। 

विद्यालय के शिक्षक राजीव सर और दिलीप सर ने भी विद्यालय में सामान कलेक्ट करने में बहुत सहायता की

जब अभिभावकों के लिए निर्धारित एक गतिविधि करने की बारी आयी तो महिलायें शर्मा रही थी। बहुत मनाने के बाद वो खेलने के लिए आगे बढ़ी।

लगभग 16 महिलाओं ने खेलों में भाग लिया। जब उनसे मैंने पूछा कि आपको कैसा लगा खेलकर? तो सभी ने बहुत ख़ुशी के साथ जवाब दिया और बोली कि बचपन के बाद आज खेलें हैं। बहुत मज़ा आया। बाल-उत्सव समाप्त होने पर विजयी प्रतिभागियों को ईनाम दिया गया और अभिभावकों को भी पुरस्कृत किया गया।

अलका कुमारी

 टीम सदस्य, मुंगेर


No comments:

Post a Comment