Tuesday, May 28, 2024

कविता- सुनना पड़ेगा

सुनना पड़ेगा, 

जीतोगे तो तारीफ

हारोगे तो ताने, 


सहना पड़ोगा, 

अपनो से अपमान

गैरों से  सम्मान, 


लड़ना पड़ोगा, 

वक्त-हालात और किस्मत से

तुम्हें आसानी से कुछ न मिलेगा, 


छीनना पड़ोगा, 

मेहनत से

किस्मत से...


सोनम कुमारी 

बैच- 10 A, मुंगेर



No comments:

Post a Comment