Wednesday, February 15, 2023

तस्वीरें बोलती हैं, हमारे एडुलीडर द्वारा बदलाव की तस्वीरें

आप सब जानते हैं कि संवाद का एक बेहतर तरीका बिना बोले भी हो सकता है। जैसे- केवल किसी की आंखों को पढ़ना या तस्वीर के माध्यम से अपनी बातें रखना। 

यहां हम आपके साथ कुछ तस्वीरें साझा करने जा रहे हैं, जिसमें केवल एक वाक्य ही होगा लेकिन वे तस्वीरें स्वयं आपसे संवाद करेंगी। इन सारे तस्वीरों के अधिकार आई-सक्षम के पास सुरक्षित हैं। 


1. 

चित्र के माध्यम से ग्रुप मे पढ़ते हुए बच्चे
2. 
सब्जी का नाम पढ़ाते हुई बच्ची
3. 
समूह बनाकर पढ़ते हुए बच्चे 
4. 
खेलते हुए बच्चे 

5. 
मेडिटेशन करते हुए बच्चे 

इन तस्वीरों से आप एक बात का अंदाजा तो लगा सकते हैं कि हमारे एडुलीडर की मेहनत और धैर्य का ही परिणाम है कि क्लासरुम की सूरत बदल पाई है और बच्चे पूरे उत्साह के साथ पढ़ रहे हैं। 

No comments:

Post a Comment