Wednesday, February 21, 2024

क्या आप सही में आगे पढ़ना चाहते हैं?

प्रिय साथियों, 

मैं और सत्यम स्वाति कम्युनिटी का एक छोटा सा अनुभव साझा करने जा रहें हैं। 

जैसा कि आप सभी को पता होगा कि हमारे क्लस्टर का गोल था वैसी 10 महिलाओं से मिलना जिन्होंने आठवीं कक्षा के पहले या बाद की पढ़ाई छोड़ दी है। उनसे बातचीत कर उन्हें आगे की पढ़ाई में उनकी मदद करना।

आज हम दोनों फिर 5 वैसी लड़कियों से मिले जिन्होंने आठवीं के बाद की पढ़ाई छोड़ दी है। उनसे बात करने पर पता चला कि उन्होंने अभी तक विद्यालय से त्याग पत्र नहीं लिया है। हम दोनों ने बोला कि आप स्कूल आओ, हम प्रधानाध्यापक सर से बात करके टी.सी. दिला देंगे। 

फिर हमने प्रवेश सम्बन्धी डाक्यूमेंट्स माँगे तो पता चला कि कुछ लड़कियों के पास पासपोर्ट साइज़ फोटो नहीं था। हम दोनों से उनसे फिर पूछा कि आप सही में आगे पढ़ना चाहते हैं न? 

कुछ ने तुरंत हाँ बोला और कुछ ने सोचकर बतायेंगें कहा।

हमने स्कूल जाकर प्रधानाध्यापक सर को ये सभी बातें बतायी। वो टी.सी. देने के लिए तैयार थे। हम दोनों आज के अपने प्रयास से बहुत खुश हुए और अपने घर लौट आये।

मौसम कुमारी, सत्यम स्वाति
बैच-9, जमुई


No comments:

Post a Comment