नमस्ते साथियों,
मैं, जमुई के भंडरा गॉंव से हूँ। मैं आप सभी के साथ अपने समुदाय में करायी हुई PTM का अनुभव साझा कर रही हूँ।
अधिक सर्दी के कारण कोई अभिभावक स्कूल में PTM में पार्टिसिपेट करने नहीं आये। यह सातवीं PTM थी और इस PTM का उद्देश्य था- CRA (Concrete, Representational & Abstract) पर समझ बनाना। इसमें कुल 16 अभिभावक ही सम्मिलित हुए।
मैं डोर-टू-डोर (door-to-door) सभी अभिभावकों को उनके घर बुलाने गयी थी। कोई महिला बोल रही थी कि मेरी तबियत ठीक नहीं हैं, किसी ने बोला कि बहुत ठंड हैं और किसी को घर में बहुत काम था। बहुत विनती करने पर कुछ लोग PTM में शामिल हुए और मैं इसे करा पायी।
संध्या कुमारी
बैच-9, जमुई
No comments:
Post a Comment