नमस्ते साथियों,
मैं आप सभी के साथ क्लस्टर मीटिंग के लक्ष्य पर जो कार्य किया उसका अनुभव साझा करना चाहती हूँ। हमारा लक्ष्य था कि हम वैसे बच्चो और महिलाओं को एक साथ, एक स्थान पर लाकर शिक्षा से जोड़ें, जो अब तक शिक्षा से वंचित रहे हैं।
पिछले क्लस्टर वर्क में हमने वो स्थान तो सुनिश्चित कर लिया था। आज हमने इससे आगे का कार्य किया। आज हम सभी ने गौरीपुर मुसहरी क्षेत्र विजिट किया और हम वहाँ ऐसे 15 महिलाएं और 20 बच्चो से मिले, जो शिक्षा से वंचित हैं।
हमने महिलाओं को बताया कि आप सभी उस स्थान पर आइये, जहाँ हम आप सभी को हस्ताक्षर करना सिखायेंगें और बच्चो को भी बताया कि आपको भी खेल-खेल के माध्यम से शिक्षा से जोड़ेंगें।
ख़ुशी की बात यह थी कि सभी महिलाओं और बच्चों ने इसके लिए हाँ कहा और बोला कि हम जरुर आयेंगें।
इस तरह आज के क्लस्टर वर्क का हमारा जो लक्ष्य था वो पूरा हुआ और इन महिलाओं और बच्चो से बातचीत करके, उनकी उत्सुकता देखकर बहुत ख़ुशी भी महसूस हुई।
मैं, अपने सभी साथियों, बडी (मुस्कान दीदी), अभिषेक भैया तथा संयोजक (आकांक्षा दीदी) के प्रति आभार व्यक्त करती हूँ, जिन्होंने सक्रिय होकर आज के कार्य के प्रति अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है।
निकिता
बैच-10 (B), मुँगेर
No comments:
Post a Comment